Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के युवक की छत्तीसगढ़ में हत्या से घर में फैला मातम

@ धीरज सिंह

बैरिया, बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के वाजिदपुर निवासी सुनील कुमार सिंह (30) की छत्तीसगढ़ के कोरबा में कुछ असमाजिक तत्वों ने मंगलवार की रात हाकी व लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना वाजिदपुर पहुंचने पर पूरे गांव में कोहराम मच गया।
वाजिदपुर गांव निवासी जलसेना के अवकाश प्राप्त अधिकारी शिवदयाल सिंह उर्फ मुक्ति सिंह का इकलौता पुत्र सुनील कुमार सिंह छतीसगढ़ में अपने रिश्तेदार सिताबदियारा निवासी अरविंद कुमार सिंह के साथ मिलकर सेक्यूरिटी एजेंसी चला रहे थे। वहां कुछ असमाजित तत्वों ने उनके दफ्तर में घुसकर हाकी व लाठी-डंडे से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। मुनीब की सूचना पर उनके रिस्तेदार मौके पर पहुंचे और सुनील को कोरबा के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान बुधवार की देर शाम उनकी मौत हो गई।

No comments