भाकपा ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
मनियर, बलिया। अखिल भारतीय खेत मजदूर , ग्रामीण मजदूर सभा एंव मनरेगा मजदूर यूनियन ने भाकपा ( माले ) के नेतृत्व में गुरूवार को ब्लाक मुख्यालय मनियर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया तथा सात सूत्रीय ज्ञापन खंण्ड विकास अधिकारी विजय शंकर को सौपा।
धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले के केन्द्रिय कमेटी सदस्य का० श्रीराम चौधरी ने कहा कि हमारे देश के प्रधामन्त्री केवल वादे कर रहे है।गरीब को कुछ नही मिल रहा है।देश के नेता व पूंजीपतियों ने देश को कंगाल कर दिया है। देश आर्थिक मंदियों से गुजर रहा है। बेरोजगारी से पूरा देश बड़े पैमाने पर गुजर रहा है।अपने अधिकार की बात करने वाले को जेल में डाल दिया जाता है। प्रमुख मांगे मनरेगा में धांधली , राशन कार्ड , राशन बितरण प्रणाली में लूट , राशन में कटौती , राशन में अधिक रूपये की वसूली तथा सभी गरीब परिवार को आवास व पेंशन की मांग की गयी। इस मौके पर राधेश्याम चौहान , भागवत बिन्द , मुन्नी सिंह , सुबाष राजभर , लिलावती , रेखा पासवान , अशोक राम रहे।अध्यक्षता का० जहरूल संचालन राजू राजभर ने किया।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
No comments