तेज़ रफ़्तार बस की टक्कर से सवारियों से भरी टेंपु पलटा एक यात्री की मौत, मां-बेटा सहित तीन घायल
रसड़ा (बलिया) : रसड़ा-नगरा मार्ग के राघोपुर चट्टी के समीप बुधवार की रात लगभग 8 बजे बस की टक्कर से टेंपु बेकाबू होकर होकर पलट गया। जिसमें सवार एक यात्री की घटना स्थल पर ही मौत हो गई मां-बेटा सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार किया गया टेंमु को टक्कर मारकर बस जहां फरार हो गया वहीं टेंपू चालक भी भाग निकला। रसड़ा से मेलार्थियों को लेकर नगरा की तरफ जा रही टेंपु राघोपुर चट्टी से जैसे ही आगे बढ़ा थी कि साइड से एक तेज रफ्तार बस ने धक्का मार दिया जिससे टेंपु पलट गया। टेंपु पलटते देख आस-पास के लोगों ने टेंपु में सवार लोगों को बाहर निकाला जिसमें खरूआंव गांव निवासी प्रदुम्मन राजभर (17) पुत्र हिरन राजभर की मौत हो गई थी वहीं गंभीर रूप से घायल अनुराग तिवारी (20) पुत्र परशुराम तिवारी तथा अर्चना तिवारी 49 पत्नी परशुराम तिवारी निवासी पांडेयपुर तथा जैबुन निशा (43) पत्नी साही अहमद निवासी सलेमपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया वहीं पुलिस ने मृत प्रदुम्न के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट- पिन्टू सिंह
No comments