रामधुन के बीच आज मनेगी 'महात्मा' की जयंती
बलिया। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने निर्देश दिया है कि जनपद में 02 अक्टूबर को गांधी जयंती धूमधाम से मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रातः 06:30 बजे प्रभात फेरी बापू भवन से प्रारंभ होकर मालगोदाम रोड सतीश चंद्र कॉलेज सिनेमा रोड होते हुए शहीद पार्क चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं रामधुन के पश्चात विसर्जन सभी स्थानीय विद्यालयों द्वारा जिनमें प्राइवेट स्कूल, शिशु मंदिर, मदरसे तथा कन्वेंट स्कूल शामिल होंगे। प्रातः 07:30 बजे रेलवे स्टेशन से शहीद पार्क तक रैली निकालकर गांधी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं भृगुआश्रम स्थित लाल बहादुर शास्त्री के मूर्ति पर माल्यार्पण के उपरांत साहू भवन में सभा एनसीसी कैडेट द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
प्रातः 08 बजे सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय झंडा फहराया जाए, सभी कार्यालयों सभी विद्यालयों तथा संस्थाओं के बड़े कक्ष या हाल में उनके वरिष्ठ अधिकारी व प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य अध्यक्ष द्वारा गांधी जी के एक बड़े एवं सुंदर चित्र का अनावरण व माल्यार्पण तथा गांधी जी के जीवन कार्य राष्ट्रीय एवं भावनात्मक एकता के संबंध में उनकी विचारधारा का संक्षेप में परिचय एवं रामधुन। समस्त विकासखंड कार्यालयों में स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण एवं प्रार्थना संबंधित खंड विकास अधिकारी द्वारा व तहसील कार्यालय में उप जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा।
गांधी जी के चित्र के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी का भी चित्र लगाया जायेगा। प्रातः 8:30 बजे 05 किमी0 पदचलन कार्यक्रम स्टेडियम में जिला क्रीड़ाधिकारी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद व प्रभारी नेहरू युवा केंद्र की देखरेख में किया जाएगा। प्रातः 09 बजे स्वच्छता/स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम जिला मुख्यालय, तहसील, खंड विकास एवं सभी शिक्षण संस्थाओं में एक साथ स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाया जायेगा। प्रातः 9:30 बजे समस्त विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एवं राष्ट्रीय एकता तथा अहिंसा व स्वच्छता पर विचार गोष्ठी और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालयों के प्रधानाचार्यो द्वारा जिसे जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनिश्चित करायेगे।
प्रातः 10 बजे वार्ड नंबर-1 अंबेडकर नगर वार्ड नंबर-14 राजपूत नेउरी में विशेष सफाई अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद की देखरेख में किया जायेगा। प्रातः 10:30 बजे से 11 बजे तक गांधी आश्रम के सामने टेंट में चरखा कातना का कार्य किया जायेगा। प्रातः 10 बजे जिला चिकित्सालय में रोगियों को फल एवं दूध वितरण सीएमएस जिला चिकित्सालय व्यवस्था करेंगे। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा फल वितरण किया जायेगा। प्रातः 11 बजे संत रविदास मंदिर में रामधुन कीर्तन एवं विचार गोष्ठी किया जाएगा। दोपहर 12 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा शांति एवं सद्भाव मार्च बापू भवन से जुलूस बनाकर शहीद पार्क में आकर गांधी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण सामूहिक प्रार्थना एवं वहां से लौटकर बापू भवन में आमसभा में सम्मिलित होना तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करना।
By-Ajit Ojha
No comments