गांव का कोटेदार बनने को छिड़ गई जंग,चले ईट—पत्थर
सिकन्दरपुर(बलिया) नवानगर विकास खंड के ग्राम पंचायत जमालपुर में शुक्रवार को कोटे की दुकान को लेकर हो रही खुली बैठक में दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई और देखते ही देखते ईट पत्थर चलने लगे । प्राप्त जानकारी के अनुसार हड़सर गांव के कोटे की दुकान 1 माह पूर्व दस्त कर दी गई थी जिसके तहत खुली बैठक में कोटे के दुकानदार का चयन होना था ग्राम प्रधान द्वारा अपने भाई को कोटे की दुकान हेतु प्रस्तावित किया गया जिसका विरोध गांव के लोगों द्वारा किया गया जिस पर बौखलाए प्रधान पक्ष के लोगों ने खुली बैठक का बहिष्कार कर दिया ।इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई ।
इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन दोनों पक्ष तब तक फरार हो गए। सूत्रों की मानें तो बिना प्रशासनिक सूचना के ही ग्राम सभा में कोटे की दुकान के प्रस्ताव हेतु खुली बैठक आयोजित की गई थी जिसमें कोटे की दुकान के चयन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और तू तू मैं मैं के बाद मारपीट व इट पत्थर चलना शुरू हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही दोनों पक्ष फरार हो गए। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि बिना प्रशासनिक सूचना के ही ग्राम सभा के कोटे की दुकान को लेकर खुली बैठक की गई थी विवाद की सूचना पर पुलिस पहुंची थी लेकिन मौके पर कोई पक्ष मौजूद नहीं था और ना ही किसी प्रकार की किसी पक्ष द्वारा तहरीर दिया गया है वही इस मारपीट में लालजी राजभर 60 वर्ष व रोशन सिंह 20 वर्ष घायल हो गए ।
By-SK Sharma
No comments