नेक पहल : निर्धन रसोईयों को दिया नूतन वस्त्र
मनियर, बलिया। सरकारी संस्थानों में आए दिन भ्रष्टाचार के मामले सुनने को मिलती हैं लेकिन वहीं सरकारी विभागों में ऐसे भी लोग हैं जो अपने वेतन से अपने अधीनस्थों को जो मामूली मानदेय पर काम करते हुए परिवार का भरण पोषण बडी कठिनाइयों से करते हैं उनकी सहायता करते हैं।एेसा ही प्राथमिक विद्यालय मनियर बीआरसी पर प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में यहां के अध्यापकों ने साड़ी खरीद कर शुक्रवार को रसोइयों में वितरित किया वह भी धनतेरस के दिन। दीपावली व छठ के शुभ अवसर हेतु अध्यापकों ने पांच रसोइयों को जो प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों को भोजन बनाती है उनमें साड़ी वितरित किया ।रसोईया देवांती देवी ,आशा देवी ,मीरा देवी ,पूनम देवी, मंजू देवी साड़ी पाकर काफी गदगद दिखी व गरीबो के मदद मे उठे हाथ पर कोटी कोटी बधाईयाँ दी ।इस पुनीत कार्य में सहयोग देने वालों में प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार सिंह, सहायक अध्यापक छोटेलाल ,अब्दुस्सलाम, अनुज कुमार, वसीम अहमद सहित आदि लोग मौजूद रहे ।छठ दीपावली के मौके पर प्रतिवर्ष इस विद्यालय पर रसोइयों में साड़ी वितरित किए जाने की परंपरा चली आ रही है।
रिपोर्ट— रामलिन तिवारी
No comments