Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विद्युत आपूर्ति से महरुम उपभोक्ताओं का फूटा गुस्सा, किया चक्काजाम

सुखपुरा(बलिया) । विद्युत सब स्टेशन सुखपुरा के सम्मुख सुखपुरा-बांसडीह  रोड पर मंगलवार को लगभग 10 दिनों से बिजली आपूर्ति से महरुम  नाराज करम्बर गांव के विद्युत उपभोक्ताओं ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में चक्काजाम कर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया।सुखपुरा पुलिस के हस्तक्षेप एवं करम्बर गांव में बिजली आपूर्ति बहाल होने पर उपभोक्ताओं ने एक घंटे बाद जाम समाप्त किया।विद्युत सब स्टेशन सुखपुरा से ही करम्बर गांव को बिजली सप्लाई होती है।
इधर 10 दिनों से करम्बर में  विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही थी फिर मौसम की खराबी के चलते करम्बर गांव में विद्युत आपूर्ति की रही-सही आशा भी खत्म हो गयी जिससे आक्रोशित उपभोक्ताओं ने मंगलवार को सब स्टेशन पर पहुंचकर सब स्टेशन के सामने बांसडीह-सुखपुरा मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।जाम के चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
इस बीच सुखपुरा कस्बे के आधा दर्जन से अधिक निजी विद्यालयों की छुट्टियां हो गई और स्कूली वाहन उधर जाने लगे।
जाम कर्ताओं ने स्कूली वाहनों को भी रोक दिया जिसके चलते लोगों में आपसी विवाद भी हुआ।सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव ने जाम कर्ताओं को समझाया एवं विद्युत अधिकारियों से बात कर करम्बर गांव में बिजली आपूर्ति बहाल करने का अनुरोध किया। करम्बर गांव में बिजली आपूर्ति बहाल हो गई तब जमाकर्ताओं ने जाम  खत्म किया।चक्का जाम करने वालों में ग्राम प्रधान राजेश सिंह, अंकित सिंह, गौरव, संटू राजभर, संतोष, वकील अंसारी, राजू गुप्ता, जनार्दन बारी, राजन सिंह, भोलू सिंह आदि शामिल रहे।


रिपोर्ट डा. विनय कुमार सिंह

No comments