ट्रक से टकराई टेंपो, चालक घायल
रेवती (बलिया)। थाना अंतर्गत रेवती सहतवार मार्ग गायघाट स्थित मां पचरूखा देवी मंदिर के समीप गुरूवार की देर सायं एक खड़ी ट्रक से टेम्पू टकरा गई। इस घटना में जिससे टेपू चालक घायल हो गया। भोलानाथ ( 50 वर्ष) निवासी कस्बा रेवती, टेम्पू लेकर पचरूखा देवी मंदिर जा रहा था। इसी दौरान मंदिर के समीप पहले से खड़ी ट्रक से टेम्पू टकराई गई। जिससे चालक भोलानाथ घायल हो गया। मौके पर पहुंचे मिथुन सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से प्राईवेट गाड़ी से सीएचसी रेवती पर भर्ती कराया। जहां उसका प्राथमिक उपचार हुआ। संयोग से दुर्घटना के समय टेम्पू पर कोई सवारी नहीं था अन्यथा बड़े हादसा की संभावना बन सकती थी।
रिपोर्ट अनिल केसरी
No comments