बारिश की भेंट चढ़ी गाजर-मूली की खेती
गड़वार(बलिया)। विकास खंड के शाहपुर ग्रामसभा के दर्जनों किसानों की लगभग 6 बीघा में रबी में बोई गयी गोभी, मूली, गाजर, लहसुन एवं मटर की फसल जलनिकासी की व्यवस्था न होने की वजह से पूरी तरह से नष्ट हो गयी है।कृषक चर्चा मंडल शाहपुर के संयोजक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के यहां जनसुनवाई और किसान दिवस के दिन तीन बार 17/7/2019,1/8/2019 और 21/8/2019 को जलनिकासी हेतु लिखित शिकायती पत्र देकर अवगत कराया जिसको संज्ञान लेकर जिलाधकारी ने तीनों बार एसडीएम सदर और तहसीलदार को एक सप्ताह के अंदर जलनिकासी सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया उसके बाद भी अभी तक जलनिकासी के लिये संबंधित शासन-प्रशासन के लोगों द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई।इसके पूर्व भी गांव के किसान रविप्रकाश मौर्य, नंदलाल मौर्य, छविनाथ मौर्य, कौशल वर्मा, संजय सिंह, श्रीकृष्ण सिंह, वकील,अजय सिंह आदि की खरीफ की फसल भी जलनिकास न होने के कारण नष्ट हो गयी थी। इससे किसानों में रोष है।
रिपोर्ट प्रशांत कुमार अम्बुज
No comments