पोखरी में नहाना पड़ा भारी, मौत
सहतवार ( बलिया) । क्षेत्र के ग्राम सभा महाधनपुर मे मंगलवार के सुबह अधेड़ की पोखरी मे डूबने से मौत हो गयी। सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। बताया जा रहा है कि रेवती निवासी मुन्ना डोम 49 वर्ष पुत्र स्व फागू डोम महाधनपुर मे रहकर घाघरा के घाट पर लोगो के शव को मुखाग्नि देने का काम करता था। मंगलवार के सुबह 10 बजे के करीब महाधनपुर पानी टंकी के पास स्थित पोखरी मे नहा रहा कि अचानक गहरे पानी मे जाकर डूब गया । डूबने की सुचना पर आस पास के लोगो ने किसी तरह से मुन्ना को पानी से बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सुचना पर सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
रिपोर्ट- श्रीकांत चौबे
No comments