Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अंतर प्रांतीय दंगल का सांसद ने किया उद्घाटन

# प्रतियोगिता में बिहार के पहलवानों का रहा दबदबा

बांसडीह(बलिया)। महावीरी पूजा एंव दुर्गा पूजा समिति बांसडीह बड़ी बाजार द्वारा आयोजित विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सलेमपुर के सांसद रविन्द्र कुशवाहा रहे। सांसद ने समिति द्वारा बने अखाड़े में बाहर से आये हुये पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। इसके उपरांत सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि यहीं पहलवानों की प्रतिभा आगे चलकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रौशन करती हैं। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्लास्टिक मुक्त भारत के अभियान में हम सभी अपनी सहभागी बनें और भारत को प्लास्टिक मुक्त करें। इससे हम कैंसर सहित कई अन्य गंभीर बीमारी होती है, जिसको होने से हम बच सकते हैं।।यह प्लस्टिक हमें कई गम्भीर बीमारियों की तरफ ले जाता है। इससे आप लोग प्रयोग न करे। अपने आस पास गंदगी न फैलने दें व स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयोगी बने। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद रविंदर कुशवाहा को पूर्व सभासद मणिप्रकाश और विशिष्ट अतिथि गोपाल जी युवा को हरेकृष्ण ने अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।
मऊ से आये अवधेश पहलवान ने गाजीपुर के प्रमोद पहलवान को चित कर विजयी बने। वहीं बिहार के  बक्सर से आये पप्पू पहलवान ने गाजीपुर के वीरा पहलवान को मात देकर विजयी रहे।विजयी पहलवानों को एक हजार नगद व एक मोबाईल दिया गया। वहीं इनामी कुश्ती इक्यावन सौ रुपये की दिनेश पहलवान नरला व अशोक पहलवान गाजीपुर के बीच हुई, जिसमें दिनेश बिजयी रहे। वही दूसरी इनामी कुश्ती पंद्रह सौ रुपये की हुई, जिसमें बलिया स्टेडियम के जयप्रकाश व मुंगेर के रमेश पहलवान के बीच हुई, जिसमें रमेश बिजयी रहे। वही संचालन मणि प्रकाश ने किया। दंगल में हरियाणा, मुंगेर, गाजीपुर, मऊ, देवरिया व बलिया स्टेडियम के  साथ स्थानीय पहलवानों ने भी भाग लिया।खेल के निर्णायक बबलू सिंह रहे। आयोजक मण्डल में  मुन्ना चौहान, संजय गुप्ता, पूर्व सभासद रमेश वर्मा, तारकेश्वर सिंह, यदूनाथ सिंह, सुभाष, अखिलेश, जितेंद्र आदि रहे। शांति व्यवस्था के लिए प्रभारी पुलिस चौकी उपनिरिक्षक कालीशंकर तिवारी पूरी फोर्स के साथ भीड़ को संभालने में लगे रहे ।

No comments