गाजे-बाजे संग निकली महारुद्र यज्ञ की कलश यात्रा
गड़वार(बलिया)। श्री जंगली बाबा धाम,गड़वार में आयोजित नव दिवसीय महारुद्र यज्ञ के लिए स्वामी श्री परमेश्वरानंद सरस्वती जी(उड़िया बाबा) के सानिध्य में भव्य एवं विशाल कलश यात्रा हाँथी,घोड़ा,ऊंट, गाजे-बाजे व विभिन्न झांकियों के साथ निकला।जिसमें हजारों की संख्या में पुरुष-महिलाएं व बालक-बालिकाएं हाँथ में कलश लेकर जंगली बाबा का जयकारा लगाते हुए और ॐ नमः शिवाय का उच्चारण करते हुए चल रहे थे।
कलश यात्रा हनुमान गढ़ी मंदिर से शुरू होकर त्रिकालपुर तिराहा,मुख्य बाजार,थाना चौराहा,गोविंदपुर(लगभग तीन किलोमीटर लंबे मार्ग) से गुजरते होते हुए यज्ञ स्थल पर जाकर समाप्त हुआ।आचार्य प०अजय शास्त्री अपने सहयोगी आचार्य-गणों के साथ मिलकर मंडप-प्रवेश,वेदी पूजन,पंचांग पूजन करवाया।यज्ञ के मुख्य यजमान नन्दजी यादव सपत्नीक व मार्कण्डेय सिंह हैं।इस दौरान जंगली बाबा के मंदिर में भी दर्शन पूजन हेतु श्रद्धालुभक्तो की भीड़ रही।पुजारी सुरेश उपाध्याय ने पूजन कराया।इस अवसर पर नाल बाबा,सत्यनारायण दास, चमचम बाबा,आचार्य प०राहुल उपाध्याय,छोटेलाल उपाध्याय, मनु उपाध्याय,हरिदास जी सहित क्षेत्र के हजारों लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट- प्रशांत कुमार अम्बुज
No comments