गैस रिफिलिंग धन्धा जोरों पर
@ रविन्द्र नाथ मिश्रा
रामगढ़। स्थानीय क्षेत्र में गैस रिफिलिंग का धन्धा जोर सोर से चल रहा है इस धंधे में रात दिन लगने वाले लोगों के कारण आम जनता की जेब ढीली करनी पड़ रही हैं लेकिन इसका असर रोरखधंधा करने वालों पर नहीं पड़ रही हैं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि गैस सिलेंडर का दाम 695 रुपया हैं जबकि ये लोग वहीं गैस 775 रुपये में दे रहे हैं और वो भी एक से दो किलों कम इस पर हस्तक्षेप करने पर धंधा करने वालों का कहना है कि आपको जो करना होगा वो कर लीजिएगा मेरा इससे कुछ होने वाला नहीं है बताते चलें कि क्षेत्र के पचरुखिया, दिघार,रामगढ़, गंगापुर,दूबेछपरा, दया छपरा आदि चटी चौराहों पर गैस रिफिलिंग का धंधा जोर सोर से फल- फूल रहा है इस करनामें को अंजाम प्रसाशन के नाक के नीचें किया जाता हैं लेकिन इसका असर पुलिस के ऊपर नहीं पडता हैं सूत्र बताते हैं कि इस गोरखधंधे को पुलिस प्रसाशन अपना जेब भर कर रात दिन बढाने में लगें रहते है और अधिकारी मूकदर्शक बनी हुई हैं आपको बता दें कि एक स्थानीय सिपाही ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि साहब हम क्या करें जब भी दबाव बनाने की कोशिश की जाती हैं तो ऊपर से दबाव आने लगता हैं कि तुमको उससे क्या मतलब है वो कार्य सप्लाई विभाग का हैं तुम उससे हस्तक्षेप नहीं कर सकते जो हो रहा है वो होने दों ।
रामगढ़। स्थानीय क्षेत्र में गैस रिफिलिंग का धन्धा जोर सोर से चल रहा है इस धंधे में रात दिन लगने वाले लोगों के कारण आम जनता की जेब ढीली करनी पड़ रही हैं लेकिन इसका असर रोरखधंधा करने वालों पर नहीं पड़ रही हैं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि गैस सिलेंडर का दाम 695 रुपया हैं जबकि ये लोग वहीं गैस 775 रुपये में दे रहे हैं और वो भी एक से दो किलों कम इस पर हस्तक्षेप करने पर धंधा करने वालों का कहना है कि आपको जो करना होगा वो कर लीजिएगा मेरा इससे कुछ होने वाला नहीं है बताते चलें कि क्षेत्र के पचरुखिया, दिघार,रामगढ़, गंगापुर,दूबेछपरा, दया छपरा आदि चटी चौराहों पर गैस रिफिलिंग का धंधा जोर सोर से फल- फूल रहा है इस करनामें को अंजाम प्रसाशन के नाक के नीचें किया जाता हैं लेकिन इसका असर पुलिस के ऊपर नहीं पडता हैं सूत्र बताते हैं कि इस गोरखधंधे को पुलिस प्रसाशन अपना जेब भर कर रात दिन बढाने में लगें रहते है और अधिकारी मूकदर्शक बनी हुई हैं आपको बता दें कि एक स्थानीय सिपाही ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि साहब हम क्या करें जब भी दबाव बनाने की कोशिश की जाती हैं तो ऊपर से दबाव आने लगता हैं कि तुमको उससे क्या मतलब है वो कार्य सप्लाई विभाग का हैं तुम उससे हस्तक्षेप नहीं कर सकते जो हो रहा है वो होने दों ।
No comments