Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सनबीम में सम्मानित हुए सीबीएसई कलस्टर के विजेता



बलिया। अगरसण्डा स्थित सनबीम स्कूल आयोजित सीबीएसई कलस्टर पांच के विजेताओं एवं प्रतिभागियों को बुधवार को विद्यालय परिवार के द्वारा पुरस्कृत किया गया। सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा आयोजित विभिन्न खेलों में बालक एवं बालिका वर्ग के विजेताओं को सराहनीय प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। इस सम्मान समारोह में विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय, सचिव अ​रूण कुमार सिंह, निदेशक डॉ. कुवर अरूण सिंह ने सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 
विद्यालय के निर्देशक ने समस्त खिलाड़ियों व प्रशिक्षक पंकज सिंह, संजू यादव, अनूप कुमार गुप्ता, अरूण पाण्डेय तथा कमल यादव को इस सराहनीय योगदान देने के लिए बधाई दी। साथ ही इन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण भाग है। यह व्यक्ति के सर्वागीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस दौरान प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा ने समस्त विद्यार्थीयों व खिलाड़ियों को उनके अद्भूत सफलता के लिए बधाई दी। साथ ही पूर्ण निष्ठा से अपने कार्य के प्रति समर्पित रहने के प्रेरणा दी।

By-Ajit Ojha

No comments