राम कथा के श्रवण मात्र से होता है कल्याण
गड़वार(बलिया)। क्षेत्र के खड़ीचा गांव में स्थित माँ भगवती मंदिर के प्रांगण में माँ भगवती सेवा समिति द्वारा आयोजित दस दिवसीय रामकथा के दूसरे दिन अयोध्या से आये हुए सियाराम दास जी महाराज ने श्रोताओं से प्रवचन के दौरान कहा कि कलियुग में मानव कल्याण का सबसे सरल उपाय रामकथा का श्रवण है।राम कथा को सुनने मात्र से ही जीव का कल्याण हो जाता है,उसका जीवन धन्य हो जाता है।मानव इस भवसागर से पार हो जाता है।
साथ ही प्रवचन में उन्होंने कहा कि राम कथा से ज्ञान की प्राप्ति होती है।जब-जब पृथ्वी पर अधर्म ने पैर पसारे हैं, तब-तब इस धरती पर असुरों का विनाश करने के लिये के किसी न किसी रूप में भगवान श्रीराम ने अवतार लिया है।सभी को भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलकर जीवन व्यतीत करना चाहिये।श्रोता-गण देर रात्रि तक भाव विभोर होकर कथा को सुनते रहे।पुजारी धीरेंद्र उपाध्याय मंदिर पर पूजा की व्यवस्था में लगे रहे।कथा को सुनने के लिये क्षेत्रीय जनों की काफी भीड़ उपस्थित रही।
रिपोर्ट प्रशांत कुमार अम्बुज
No comments