आज मनाया जायेगा माधव ब्रह्म बाबा का जन्मोत्सव
चितबड़ागांव (बलिया )। क्षेत्र अंतर्गत संत समाज सेवा समिति माधव धाम ब्रम्हपुरी टीकरी बढ़वलिया में स्थित आस्था का केंद्र श्री श्री 1008 माधव ब्रह्म बाबा जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही है।
संत समाज सेवा समिति माधव धाम ब्रम्हपुरी टिकरी बढ़वलिया में शनिवार को आस्था का केंद्र माधव ब्रह्म बाबा का फूलों द्वारा भव्य श्रृंगार एवं सजावट की जाएगी तथा 20 अक्टूबर दिन रविवार को प्रातः 8:00 बजे अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ होगा एवं शाम 5:30 बजे 51000 दीप जलाए जाएंगे।
उसके अगले दिन 21 अक्टूबर दिन सोमवार को प्रातः 8:00 भव्य अखंड हरिकीर्तन की पूर्णाहुति के साथ ही 9:00 बजे हवन कार्यक्रम होगा तथा दोपहर 1:00 बजे विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मानस मर्मज्ञ श्री अमरनाथ त्रिपाठी द्वारा शाम 3:30 बजे से 5:00 बजे तक प्रवचन का कार्यक्रम चलेगा तत्पश्चात भागवत मर्मज्ञ आचार्य श्री केदार नाथ त्रिपाठी द्वारा सायं 5:00 बजे से 6:00 बजे तक प्रवचन होगा तत्पश्चात पूरी रात संध्या भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसके मुख्य अतिथि निदेशक इफको नई दिल्ली श्री राजकुमार त्रिपाठी जी होंगे। उक्त आशय की जानकारी संत समाज सेवा समिति के अध्यक्ष तथा सेवानिवृत्त अध्यापक विजय नारायण यादव ने दी।
रिपोर्ट- अतुल कमार तिवारी
No comments