Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ ने सिंगर सुनीता को विद्यासागर सम्मान से नवाजा

         

 बलिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर के तत्वावधान में वर्धा महाराष्ट्र में आयोजित 23 वां महाधिवेशन के सम्मान समारोह में जिले की बहुचर्चित लोक गायिका सुनीता पाठक को विद्यासागर सम्मान से नवाजा गया है। जिले की बेटी ने यह सम्मान पाकर सभी जनपद वासियों को गौरवान्वित किया है।  यह सम्मान पाकर बलिया रेलवे स्टेशन पहुंचते ही साहित्य व संगीत प्रेमियों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद कर स्वागत किया। 

इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ जनार्दन राय ने कहा कि बलिया की बेटी सुनीता पाठक ने अपने लोक गायन के बदौलत जो मुकाम हासिल किया है। बहुत ही कम लोगों को मिलता है उसका इस तरह का सम्मान पाना बलिया जनपद वासियों के लिए गौरव की बात है। संगीत के क्षेत्र में सुनीता ने जो साधना किया है वह भी काफी गौरवान्वित करने वाला है सुनीता पाठक स्वयं में साहित्य कला एवं विभिन्न विधाओं का ऐसा सामंजस्य है। जिसे ऐसे सम्मान मिलना कोई बड़ी बात नहीं है। सुनीता को भविष्य में भी इस तरह के बहुत सारे सम्मान मिलेंगे। जिससे उसका उत्तरोत्तर विकास होगा। इस मौके पर डॉ. इफ्तेखार, प्रीति पांडेय, जानकी पांडेय, नीलम, किरन उपाध्याय, रजनी उपाध्याय, आर्या, अनन्या, आयुष, समीर, हिमांशु गुप्ता, शंकर शरण  सहित तमाम साहित्य प्रेमी मौजूद रहे।


By-Ajit Ojha

No comments