Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आयुष आपके द्वार योजना के तहत आयोजित हुआ नि:शुल्क शिविर




गाजीपुर। आयुष आपके द्वार योजना के अन्तर्गत 'राजकीय होम्योपैथिक मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, रौजा गाजीपुर' के 'आर्गेनान आफ मैडिसिन' विभाग द्वारा
'प्राथमिक विद्यालय, बकुलियापुर ' में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डा शैलेश कुमार एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गायत्री देवी ने किया।  शिविर का संचालन डा रवि प्रकाश आर्य एवं डा अवनीश कुमार सिंह ने किया।  



शिविर में 100से ज्यादा मरीजों का परीक्षण एवं दवा वितरण किया गया।  इसमें अस्पताल की ओर से डा अवध कुमार सिंह, डा योगेश्वर विश्वकर्मा, डा इन्द्रेश, डा अनुदीप, डा रश्मि, डा नेहा, एवं कालेज के अन्य छात्र-छात्राओं का योगदान रहा।

 ब्यूरो रिपोर्ट

No comments