जानें आज से किन किन जिलों में है शराब बन्द
रांची, झारखंड । झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के तहत प्रथम चरण के जिन 13 विधानसभा क्षेत्रों में 30 नवंबर को मतदान होना है, उन क्षेत्रों से संबंधित जिलों व सीमावर्ती जिलों में गुरुवार को शाम तीन बजे से शराब की बिक्री नहीं होगी। निर्वाचन आयोग ने मतदान खत्म होने के समय से पूर्व 48 घंटे की अवधि 'ड्राई' घोषित कर दिया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे के अनुसार, चतरा, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, पलामू और गढ़वा जिले के अंतर्गत आनेवाले 13 विधानसभा क्षेत्रों में 30 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक मतदान होना है। मतदान को लेकर इन सभी जिलों सहित सीमावर्ती जिलों में 28 नवंबर 2019 को शाम तीन बजे से ड्राई डे लागू हो जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में मतदान खत्म होने के नियत समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि में मतदान से संबंधित जिलों एवं सीमावर्ती जिलों में ड्राई डे घोषित किया जाता है। इसका सख्ती से अनुपालन का निर्देश संबंधित उपायुक्तों व अन्य पदाधिकारियों को दे दिया गया है।
रिपोर्ट : डेस्क
No comments