मदरसा के शिक्षक एनायतुल्ला खाँ की मौत, शोकसभा
मनियर, बलिया । थाना क्षेत्र के चान्दूपाकड स्थित मदरसा अरबिया बहरूल उलूम नजरिया मनियर पर कार्यरत शिक्षक एनायतु्ल्ला खाँ 58 वर्ष के लम्बे इलाज के बाद बुधवार को पैतृक गांव मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही गुरुवार को मदरसे में शोक की लहर दौड़ गयी। छात्र, छात्राओं व शिक्षकों ने शोक सम्वेदना व्यक्त किया।
उक्त आशय की जानकारी विधालय के प्रधानाचार्य मौलाना अदनान ने बताया कि जिला सहरसा के थाना सलखुआ के फेनसाहा गावं निवासी शिक्षक मृतक एनायतु्ल्ला खाँ लगभग तीन दशक से विद्यालय पर कार्यरत थे। लगभग बर्षो से तबीयत खराब होने इलाज चल रहा था बुधवार को शिक्षक ने अपने पैतृक गांव में अन्तिम साँस ली। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रधानाचार्य मौलाना अदनान, कासमी, काजी तुफैल अहमद, मौलाना परवेज, मास्टर मकसुद, अब्बुकलाम , कारीद आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments