Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सड़क धसने से गड्ढे में फसी ट्रक लगी जाम


मनियर, बलिया । मनियर बलिया मार्ग पर मनियर से करीब एक किलोमीटर गौराबगही रामनरायन सिंह कोल्डस्टोरेज के पास पर धंसी सड़क में अक्सर ट्रक फंसते जा रहे हैं जिससे आए दिन आवागमन बाधित हो रही है। दो ट्रकों के फंसने के कारण बुधवार की रात से ही ट्रकों की लंबी कतारें लगी हुई है ।आए दिन दुर्घटनाएं घट रही है ।गड्ढे में फंसे ट्रक में खाली पिक अप ने रात में ही टक्कर मार दिया जिससे पिकअप बुरी तरह से डैमेज हो गई ।


संयोग अच्छा रहा कि पिक अप पर कोई सवारी नहीं थी ।ट्रकों के फंसे होने के कारण भारी वाहनों का आवागमन बाधित रहा। छोटी बाहनें किसी तरह से किनारे से होकर अपने गंतव्य स्थान को गई। समाचार लिखे जाने तक लम्बा जाम लगा हुआ था। पीडब्ल्यूडी विभाग सब कुछ जानते हुए अनजान बना हुआ है ।रोड डैमेज होने का मुख्य कारण इस मार्ग से ओवर लोडिंग गाड़ियों का गुजरना बताया जा रहा है।



रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments