स्वेटर पाकर चहके बच्चे
मनियर बलिया । ठंड के दस्तक देते ही शिक्षा क्षेत्र मनियर के उच्च प्राथमिक विद्यालय मनियर पर शुक्रवार को स्कूली बच्चों मे गर्म कपड़े बाँटने का कार्यक्रम रखा गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाघिकारी बाँसडीह दुष्यंत कुमार ने अपने हाथों से 10 2 छात्र व 129 छात्राओं सहित कुल 231 बच्चों में गर्म कपड़ा (स्वेटर) बाटा। गर्म कपड़े पाकर बच्चे काफी गदगद रहे उपजिलाघिकारी बाँसडीह ने एक गर्म कपड़े को पैक कराकर सेम्पल के लिए भी ले गया। उन्होंने ने विधालय के बच्चों से मध्याह्न भोजन व पठन पाठन के बारे में भी जानकारी ली तथा मन लगाकर पढ़ने का आदेश दिया तथा शिक्षको को बच्चे मे किताबी ज्ञान के अलावा जी के का भी ज्ञान देने का आदेश दिया। वही मौके पर उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी मनियर धर्मेंद्र कुमार को सरकार की मंशा के अनुसार ठंड को देखते हुए तत्काल सभी विधालयो में गर्म कपड़ा बटवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मनियर धर्मेंद्र कुमार, संजय कुमार, कमलेश्वर पांडेय, अखिलेश सिंह, शेर सिंह, नियाज अहमद, छोटे लाल, अब्बुसलाम, वसीम अहमद, दिग्विजय सिंह, कादीर खान, मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments