Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बैंक शाखा प्रबंधक दुर्व्यवहार से क्षुब्ध प्रधान व पूर्व प्रधान ने उच्चाधिकारियों से की शिकायत



हल्दी,बलिया । विकास खंड बेलहरी अंतर्गत पूर्वांचल बैंक शाखा हल्दी के प्रबधंक के दुर्व्यवहार से क्षुब्ध क्षेत्र के वर्तमान प्रधान व पुर्व  प्रधान सहित ग्रामीणों ने गुरुवार के दिन जिले के आर एम व प्रधान कार्यालय तारामंडल गोरखपुर के डी जी एम से लिखित शिकायत किया है।
अपने लिखित शिकायत में ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों ने बताया है कि शाखा प्रबंधक किसी के साथ भी अच्छा व्यवहार नही करते है  यहीं नहीं किसान क्रेडिट कार्ड से लेकर अति बुजुर्ग महिला पुरूष जो पेंशन धारक है।सीढ़ियां  चढ़ने में असमर्थ हैं उन्हें भी कंधे पर लादकर ले आने को मजबूर कर रहे हैं। इस पर प्रधान कार्यालय बलिया के आर एम ने कहा कि हमे नीचे उतरकर किसी का हस्ताक्षर या अँगूठा लेने का आदेश नहीं है लेकिन मानवता के नाते समय निकाल कर करना चाहिए । जहाँ तक के सी सी की बात है तो उन्हें हर हाल में करना होगा।अगर आपको मना कर रहे हैं तो पीड़ित व्यक्ति को सीधा मेरे पास भेजिए। मैं अपने स्तर से किसी को भेज कर आम जनता से लेकर बैंक के अंदर गये खाताधारकों से बात कर उचित कार्यवाही की जायेगी। पीड़ितों ने रजिस्टर्ड लेटर के माध्यम से प्रधान कार्यालय गोरखपुर से भी जाँच कर  उचित कार्यवाही  करने का आग्रह किया है। शिकायत कर्ताओं में ओमप्रकाश पांडेय, शत्रुघ्न सिंह, संदीप तिवारी, संतोष पांडेय, संजय सिंह, रामेश्वर प्रसाद, त्रिबेनी सिंह, रामशंकर राम, सुनीता तिवारी, अखिलेश यादव, आदि दर्जनों लोग शामिल थे।




रिपोर्ट : अतीस उपाध्याय

No comments