सुखपुरा(बलिया) : स्थानीय स्टेट बैंक की शाखा में साइबर अपराध का शिकार एक शिक्षक हुआ और उसे लगभग 10000 रूपये से हाथ धोना पड़ा। कस्बे के निवासी सत्येंद्र कुमार प्राथमिक विद्यालय हरिपुर में शिक्षक हैं। उनका दोस्त राजेश कुमार शर्मा निवासी कुम्हिया सोलर लाइट बेचने का धंधा करता है उसने फोन नंबर 8052332509 से शिक्षक सत्येन्द्र को सूचित किया कि शुभम कुमार नाम का व्यक्ति जो बलिया का ही रहने वाला है इस समय दिल्ली मे रहता है,उसे सोलर लाइट की जरूरत है।वह आपके बैंक खाते में पैसा भेजेगा आप पैसा निकाल कर मुझे दे देंगे तो मैं उसे सोलर लाइट भेज दूंगा।शिक्षक ने अपने दोस्त पर विश्वास कर शुभम कुमार का 8896720351 नंबर से फोन आने पर अपने पे फोन का यूटीआई नंबर बता दिया।फिर क्या था कुछ ही समय बाद शिक्षक के खाते से 9996 रुपया निकाल लिए गए। शिक्षक के मोबाइल पर पैसा निकालने का जब मैसेज आया तब उसे पता लगा कि मैं अपने ही दोस्त के धोखे का शिकार हो गया हूं।सत्येन्द्र कुमार ने इसकी सूचना एसबीआई की शाखा सुखपुरा एवं पुलिस-प्रशासन को भी दे दिया है।
रिपोर्ट - अनिल सिंह।
No comments