Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाल बाल बचे बराती

रसड़ा (बलिया) बलिया लखनऊ राजधानी मार्ग पर तेज़ रफ़्तार कारण आये दिन  स्कार्पियो अनियंत्रित होकर स्कार्पियो के परखच्चे उड़ जा रहे है उसके बाबजूद चालकों में समझदारी नहीं दिख रहा है । ज़ी हां अभी कुछ कुछ रोज़ पहले बलिया   ओवर ब्रिज पर चढ़ने के बाद  तेज रफ्तार स्कार्पियों रात करीब  12 बजे अनियंत्रित होकर पुल से पानी टंकी रोड से करीब 50 मीटर उत्तर नीचे गिर पड़ी। गाड़ी पुल के फुटपाथ पर चढ़ने के बाद करीब 20 फीट लम्बे रेलिंग को तोड़कर नीचे खड़ी डीसीएम के केबिन पर गिर गयी। ज़ी हां ताजा मामला शुक्रवार की बलिया लखनऊ राजधानी मार्ग पर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के भगतसिंह तिराहा पर तेज़ रफ़्तार स्कार्पियो अनियंत्रित बिजली का पोल तोड़कर मकान से जा टकराया   घटना के वक्त स्कार्पियों में छ  लोग सवार थे, रात दो बजे बलिया से आजमगढ़ जा रहे थे तभी अनियंत्रित होकर टक्कर मारी तेज आवाज के साथ हुई इस घटना के बाद आसपास के घरों में सो रहे लोग भयभीत हो गये। कुछ लोग बाहर निकले तो  देखा कि स्कार्पियों का  शीशा बंद  कर उसी रात सभी लोग फरार हो गए । प्रत्यक्षदशि व मकान मालिक श्री भगवान गुप्ता  की मानें तो काफी  तेज़ रफ़्तार स्कार्पियों था  जब-तक मैं घर से बाहर निकला तबतक सभी लोग गाड़ी का शिशा बंद कर निकल गये । वैसे यह पहली घटना नहीं है भगवान गुप्ता ने बतलाया कि जब मैं मकान तैयार कर लेता हूं उसके कुछ दिन बाद जरुर कोई ना कोई दुर्घटना हो जाता है अबतक चार बार हो चुका है हाईवे के समीप मकान होने के नाते दो बार  ट्रक  और एक बार पिकअप से मकान क्षतिग्रस्त हो चुका है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के संबंधित उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए स्पीड ब्रेकर तत्काल सही कराने की मांग की है ताकि आने वाले दिनों में दुर्घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके ।
Report:रिपोर्ट पिन्टू सिंह 

No comments