अचानक चलते चलते बुलेट में लगी आग और हो गई मौत...
नगरा, बलिया । थाना क्षेत्र के सोनापाली चट्टी पर 8 नवम्बर की रात में बुलेट में आग लगने से गम्भीर रूप से झुलस चुके 26 वर्षीय विकास गुप्ता की वाराणसी में इलाज के दौरान गुरुवार को सुबह मौत हो गई। उसके मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
नगरा कस्बे के तीन युवक 22 वर्षीय रोहित कुशवाहा,26 वर्षीय विकास गुप्त और 21 वर्षीय मोनू अहमद 8 नवम्बर को सायंकाल बुलेट से नगरा से किसी कार्य वश रसड़ा के तरफ जा रहे थे। सोनापाली चट्टी के समीप रसड़ा के तरफ से आ रहे किसी अज्ञात वाहन से बुलेट की टक्कर हो गई। जिससे बुलेट सड़क पर गिर गई और बुलेट की टंकी फट गई तथा उसमे आग लग गई। आग लगने से तीनों युवक झुलस गए। आसपास के लोग तीनों झुलसे युवकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाए,जहा गम्भीर स्थिति देख चिकित्सक ने रोहित व विकास को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों युवकों के परिजन उन्हें वाराणसी के किसी अस्पताल में भर्ती कराए, जहा उपचार के दौरान गुरुवार को प्रातः काल विकास की मौत हो गई।
रिपोर्ट : संतोष द्विवेदी
No comments