बुढ़ऊ के पूर्व प्रधान रणशेर सिंह का निधन
चिलकहर(बलिया) चिलकहर ब्लाक ही नही जनपद मे विख्यात ग्राम पंचायत बुढ़ऊ के पूर्व प्रधान रणशेर सिंह का निधन शुक्रवार की सुबह हो गया वह 50 वर्ष के थे।कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे जिनका इलाज वाराणसी मे चल रहा था।एमएलसी रविशंकर सिंह के अतिकरिबियों मे से थे जिनके निधन से हर कोई मर्माहत है।बृहस्पतिवार की साय॔ अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर परिजन वाराणसी लेकर गये जहां पर उनका निधन हो गया।अंतिम संस्कार गंगाघाट बलिया पर किया जायेगा।शोक व्यक्त करने वालों मे हर दल के लोगो ने जाकर संवेदना व्यक्त की ।जानकारी मिलते ही एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू लाव लश्कर संग पहुचकर शोक संवेदना व्यक्त की।
No comments