Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

संदिग्ध परिस्थिति में खून से लथपथ मिला शव, सनसनी



मनियर, बलिया । थाना क्षेत्र के बहदुरा के गायघाट पुलिया के पास रोड किनारे गुरुवार की सुबह बहदुरा निवासी गोरख यादव 30 वर्ष के संदिग्ध परिस्थितियों में खुन से लथपथ मिले शव में भले ही पुलिस ने पिता से वाहन के धक्के हुई मौत की तहरीर लिखवाकर खाना पूर्ति कर ली है। लेकिन यह बात लोगों के गले से नहीं उतर रही है इसमें पुलिस भूमिका भी संदिग्ध है प्रत्यक्षदर्शियों के माने तो मृतक का शव कही अलग था । चप्पल घटना स्थल से पचास मिटर दूरी पर पाये गये मौजूद लोगों के अनुसार पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव कब्जे में लेकर आनन फानन में घटना स्थल पर गिरे खुन पर मिट्टी डलवा दिया। वहीं मौत के पिछे के  तरह तरह की चर्चा व्याप्त है। चर्चाओं पर गौर करे तो लोगों के अनुसार मृतक अपने कुछ साथियों के साथ प्रत्येक दिन दारू का सेवन करता था। लोगो के माने तो बुधवार की शाम मृतक अपनी पत्नी सरिता देवी से खना की मांग की इसी बीच मृतक के फोन पर किसी का फोन आया तो कहा कि आ रहा हूँ और चला गया सूत्रों के माने तो कुछ साथियों के साथ बैठक बाजी भी करते हुए लोगों ने देखा। देर रात तक पती घर नही लौटा तो पत्नी ने फोन कर लोकेशन जानने की कोशिश की तो दुसरे व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह मेरे साथ है लेकिन सुबह रोड़ के किनारे पती के शव पडे होने की सुचना पर पत्नी व उसके माता मनवसीया देवी के होश उड़ गये। मृतक के छह वर्षिय पुत्री स्वेती व तीन वर्षीय आर्यन का रोते रोते बुरा हाल था वह अपने घर का कमाऊ व्यक्ति था।



रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments