अखण्ड भारत निर्माण मिशन का तेरवां स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रम
मुरलीछपरा,(बलिया) । इलाके के रामनगर स्थित विश्व कल्याण की भावना से अनवरत तेरह वर्षो से समाज के लिए सेवारत अखण्ड भारत निर्माण मिशन का तेरवां स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया।दिन से लेकर रात तक विविध कार्यक्रम भी आयोजन किए गये।
सुबह मे मोहनेस्वर महादेव व राम जनकी मन्दिर पर विधिवत पूजन हवन के बाद सुन्दरकाण्ड का आयोजन हुआ।धार्मिक आयोजन से पूरा इलाका भक्ति रस से सराबोर रहा।रात मे भोजपुरी दोगोला का आयोजन व्यास सुरेन्द्र सिंह व सुरेश तिवारी की बीच हुआ।उससे पहले एक सभा का आयोजन हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चडीगढ़ के भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिशंकर मिश्र ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।उन्होंने कहा कि इस मिशन का गठन जिस मकशद से हुआ था वह कार्य हो रहा है।उन्होने मिशन को और मजबूती प्रदान करने पर बल दिया।मिशन के संस्थापक पण्डित मोहन चन्द उपाध्याय व सहसस्थांपिका आभा उपाध्याय ने आगन्तुको के प्रति आभार प्रकट करते हुए मिशन के जनोंपयोगी कार्यो को लोगो के बीच प्रस्तुत किया।भविष्य मे और बेहतर कार्य शुरु करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम मे प्रधान विद्यासागर यादव,श्यामु ठाकुर,मनोज पाण्डेय,मन्टु उर्फ मतलेस्वर पाण्डेय,बच्चा लाल उपाध्याय,पवन तिवारी,सुधीर पाण्डेय,वशिष्ठ मिश्रा,चन्दन मिश्रा,गोलू मिश्रा,दीपू पाठक,उमशंकर यादव,सुरेन्द्र सिंह आदि ने विचार रखा।
रिपोर्ट : विद्याभूषण चौबे
No comments