Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें कहां ! रात 11.30बजे पुलिस का आया फोन और घर में मच गया कोहराम



मनियर,बलिया। घर से दुकान खोलने कह कर निकले थाना क्षेत्र के चकफूल निवासी ऐनुद्दीन का 23 वर्षीय पुत्र खुर्शीद उर्फ भुटेली का बुधवार को छत विछत शव बुधवार की देर रात घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। गुरुवार को मृतक के पिता ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए मामले का पर्दाफाश कर दोषियों पर करवाई की गुहार लगायी है। पुलिस को दिये तहरीर में उल्लेख किया है कि मंगलवार को मेरा पुत्र खुर्शीद दुकान खोलने जा रहा था कि उसके मोबाइल नंबर 8795569987 पर कोई अज्ञात फोन आया, जिसके बाद वह घर से कहकर गया कि कोई दुकान पर आया है, मैं दुकान पर जा रहा हूँ। दोपहर में भोजन करने नहीं आने पर पता किया तो दुकान बन्द मिली। शाम तक छानबीन करने करने पर पता नहीं चला व फोन पर सम्पर्क नहीं होने के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी। बाद में 11:30 बजे रात में मंगलवार को थानाध्यक्ष के द्वारा उसके शव की बरामदगी गाजीपुर जनपद के गाजीपुर घाट पर होने की सूचना मिली। ऐनुद्दीन ने थानाध्यक्ष से रिपोर्ट दर्ज कर घटना का पर्दाफाश करते हुए इसमें शामिल अभियुक्तों पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। 


बता दें कि गत बुधवार को मनियर पुलिस नेे रात करीब 11:30 बजे परिजनों को सूचना दी कि गाजीपुर घाट रेलवे स्टेशन के समीप उसका क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ है। परिजन तत्काल  गाजीपुर घाट रवाना हो गए। तब तक पुलिस उसके शव को उठाकर गाजीपुर कोतवाली ले कर चली गई थी। उसका सिर डैमेज हो चुका था। युवक का मोबाइल, पैन कार्ड, आधार कार्ड, दुकान की चाबी तथा पर्स से करीब 8000 रुपये भी मिले थे। जिसके आधार पर पुलिस ने उसकी शिनाख्त की, लेकिन मोबाइल में सिम कार्ड नहीं था तथा युवक की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्रो यूपी60 आर 4776 का भी कहीं पता नहीं है। खुर्शीद अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। जबकि उसके बड़े भाइयों अली शेर, शमशेर, जमशेद एवं बहन रुखसाना एवं उसे छोटी बहन बबली 22 की शादी हो चुकी है। घटना के बाद से माँ लैकुम निशा का रो-रोकर बुरा हाल है। उक्त युवक का पोस्टमार्टम गाजीपुर कोतवाली द्वारा करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। गुरुवार को मृतक को सुपुर्द ए खाक किया गया। घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।



रिपोर्ट—राममिलन तिवारी

No comments