औचक छापामारी में 60 लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार-
रेवती (बलिया)। स्थानीय पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के भाखर गांव में सोमवार की देर सायं की गई औचक छापामारी में 60 लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किए गये। छापामारी की भनक लगते हीं धंधे में लिप्त लोगों में अफरा तफरी मच गई । जिसकों जहां रास्ता मिला भाग खड़ा हुआ । इस दौरान 60 लीटर कच्ची शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार किये गये। पूछताछ में एक ने अपना नाम विशम पासवान व दूसरे ने रामलगन निवासी गांव भाखर बताया। ब्यापक पैमाने पर की गई औचक छापामारी में 5 हजार ली लहन नष्ट किया गया । आधा दर्जन से अधिक भट्ठियाँ तोड़ी गई । भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये गये। इस दौरान एस एच ओ शैलेष सिंह, एस आई परमानंद त्रिपाठी , मायाशंकर दूबे, गजेन्द्र राय, सूर्यकान्त पांडेय, रविन्द्र यादव सहित महिला काष्टेबुल भी मौजूद रही ।
रिपोर्ट - पुनीत केशरी - रेवती
No comments