जिलाधिकारी से घर के सामने से मछली बाजार हटाने को गुहार
गड़वार(बलिया) कस्बा निवासी अभिषेक सिंह पुत्र शिवजी सिंह ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अपने घर के सामने लगने वाले मछली बाजार को हटाने के लिए गुहार लगाया है।उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि जबरन उनके घर के ठीक सामने ही खुले में मछली की दुकान लगाकर विक्रय किया जा रहा है।जिस कारण इस गली से आने जाने वाले लोगों को घोर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही साथ संक्रामक बीमारियों के भी फैलने की प्रबल संभावना बनी रह रही है।बराबर गंदगी रहने की वजह से बदबू होती रह रही है।उन्होंने अविलंब जिलाधिकारी महोदय से मछली बाजार को कहीं अन्यत्र लगाने की मांग किया है।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments