शिविर के तीसरे दिन दिया गया "हिन्दी साहित्य में भोजपुरी भाषा " पर विस्तृत व्याख्यान
सहतवार(बलिया)। दूजा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहतवार बलिया में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाइयों का सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन उपस्थित स्वयं सेवी/सेविकाओं को मुख्यअतिथि अवधेश त्रिपाठी ने "हिन्दी साहित्य में भोजपुरी भाषा "पर विस्तृत व्याख्यान दिया साथ जीवन में अनुशासन पर विचार रखे ।
प्राचार्य डा.पंकज कुमार सिंह ने आभार और धन्यवाद व्यक्त किया ।संचालन कार्यक्रम अधिकारी द्वय श्री मणि बहादुर सिंह और श्री अजीत यादव ने किया ।इस अवसर पर श्री गुलाब चंद्र पाल,श्री अश्वनी तिवारी , अनूप गुप्ता,दीपक सिंह ,उमा यादव आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट : श्रीकांत चौबे
No comments