ट्रेंकर ने मारी बाईक में टक्कर, बाईक सवार गंभीर
चितबड़ागांव, बलिया । बलिया- मोहम्दाबाद मुख्य मार्ग पर चितबड़ागांव पेट्रोल पंप के सामने 5 फरवरी बुधवार शाम 4:00 बजे एक इंडियन आयल टैंकर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और टैंकर लेकर मौके से फरार हो गया ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल बलिया भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी सत्येंद्र यादव 38 वर्ष बलिया से चितबड़ागांव आ रहा था। जैसे ही वह चितबड़ागांव पेट्रोल पंप के पास पहुंचा कि बलिया की तरफ जा रही इंडियन आयल टैंकर ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। टैंकर चालक घटनास्थल से टैंकर के साथ फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल बलिया भेज दिया।
रिपोर्ट : बिकास सिंह
No comments