Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्वयंसेवकों ने सड़क पर उतरकर लोगों को बताया यातायात के नियम




नगरा, बलिया । क्षेत्र के नरहेजी महाविद्यालय नरहीं में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के छठवें दिन शुक्रवार को दोनों इकाई के स्वयंसेवक 'नंगी धरती करे पुकार, बच्चे कम हो पेड़ हजार', 'स्वच्छ भारत, श्रेष्ठ भारत' का नारा लगाते हुए स्वच्छता का संकल्प लिया। इसके पश्चात प्रदीप मिश्र के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने सड़क पर उतर कर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। शिविरार्थियों ने सड़क से आने-जाने वालों के वाहनों को रोक कर यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाने हेतु प्रेरित किया। दोपहर बाद बौद्धिक कार्यक्रम के तहत थाने के उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार यादव ने शिविरार्थियों को लोकतांत्रिक व्यवस्था व अनुशासन के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर दयाशंकर पाण्डेय, महिला आरक्षी निधि शुक्ल, कविता चौहान, राजेश सिंह, उदय प्रताप सिसोदिया, सुधीर कुमार व सत्येन्द्र मौजूद रहे। संचालन डा.कृष्णमोहन सिंह ने किया। आभार व्यक्त कार्यक्रम अधिकारी डा.श्वेता सिंह ने किया।



रिपोर्ट : संतोष द्विवेदी

No comments