Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

महाविद्यालय में हुआ "मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्य'' पर विचार गोष्ठी




मनियर, बलिया । क्षेत्र के महथापार स्थित श्री स्वामीनाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय के प्रांगण  में राजनीतिशास्त्र विषयान्तर्गत " मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्य'' विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन बुधवार किया गया ।गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता डॉ विद्यासागर उपाध्याय ने कहा की मौलिक अधिकार विधि द्वारा स्थापित अधिकार हैं ।संविधान निर्माताओं ने आजादी की लड़ाई में यह अनुभव किया था कि ब्रिटिश हुकूमत द्वारा जो मानवीय अधिकार है उनका समय समय पर शोषण किया गया था और हद तो तब हो गई जब जालियांवाला बाग में विचार एवं अभिव्यक्ति का शांतिपूर्वक प्रयोग करने वाले निहत्थे लोगों पर गोलियां बरसाई गई ,तब संविधान निर्मात्री सभा के सदस्यों ने मौलिक अधिकार को विधिक शक्ति प्रदान की ताकि आने वाले भविष्य में यदि वामपंथी ,दक्षिणपंथी  ,साम्प्रदायिक या धर्मनिरपेक्ष किसी भी प्रकार की सरकार बने तो मूल अधिकारों को समाप्त न किया जा सके। और यदि उसका संशोधन भी हो तो संविधान की मूलभावना के अनुकूल ही हो ।उसकी मूल भावना से कोई छेड़छाड़ ना हो। इसी के क्रम में मूल अधिकारों  के संरक्षण की शक्ति उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय को प्रदान की गई है,कहा कि यदि कोई सरकार मूल अधिकारों का हनन करती है तो उसकी रक्षा न्यायिक पुनर्विलोकन की शक्ति के तहत  न्यायालय करता है ।यह आवश्यक है कि  अधिकार प्राप्त होने के साथ ही कर्तव्य का बोध भी अति आवश्यक है।42 वे संविधान संशोधन के बाद भारतीय संविधान के भाग 4 में 4 अ के तहत  10 मूल कर्तव्य जोड़े गए जिनकी वर्तमान संख्या 11 है ,जैसे अपने देश के राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना, सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना,राष्ट्रीय आंदोलनों के महापुरुषों को सम्मान देना आदि।  इसके पूर्व महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रशस्तिपत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया । संगोष्ठी को ड़ॉ के के सिंह , अश्वनी सिंह, कामेश्वर प्रसाद,कुमारी चित्रलेखा तिवारी ,कुमारी अंजू यादव,कुमारी प्रतिमा दुबे ,कुमारी हसीना खातून, नज़रे आलम आदि ने संबोधित किया ।अध्यक्षता प्राचार्य  डॉ विनीत श्रीवास्तव एवं संचालन वृजेन्द्र श्रीवास्तव ने किया । आदित्य प्रताप सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया ।



रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments