बेजुबान को रस्सी से बांधकर घंटों पिट पीटकर किया घायल
बैरिया(बलिया)क्रूरता की हद पार कर देने वाली एक घटना प्रकाश मे आई है।एक बेजुबान साड़ को शुक्रवार को क्रूरता से रस्सीयो मे बाध कर घन्टो पीट कर अधमरा कर दिया गया।सूचना पर चौकी चांद दियर के चौकी इंचार्ज रविन्द्र राय ने साड़ की रस्सी खोलवाया।अब तक साड़ टोला फकरु राय गांव स्थित हनुमान मन्दिर के पास छटपटा रहा है।ग्रामीण उसका इलाज करा रहे है।घटना की तहरीर पुलिस को दी गयी है।
जानकारी अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के टोला फकरु राय गावं के ग्रामीणों ने सार्वजनिक साड़ छोड़ा था था।शुक्रवार को टोला बाज के चार लोगो ने उक्त साड़ को पकड़ कर बाध दिया और लाठी डन्डे से घन्टो पीटाई किये।उनकी मंशा थी कि साड़ को थका कर वाहन पर लादते हुए बूचड़ खाना पहुंचाया जाय।लेकिन जब ग्रामीणों को सूचना हुई तो इसकी शिकायत पुलिस के पास पहुंची।घटना की जानकारी होने के बाद विधायक सुरेन्द्र सिंह ने ऐसे क्रूर लोगों पर कार्यवायी के लिए पुलिस को निर्देश दिया है।पुलिस ने साड़ को मुक्त करा दिया।घटना को लेकर टोला फकरु राय निवासी विकाश सिंह ने चार लोगो के खिलाफ तहरीर दिया है।पुलिस क्रूरता करने वालो की तालाश कर रही है।
रिपोर्ट : बी चौबे
No comments