तीन रिहायशी झोपड़ीयों में लगी आग सबकुछ जलकर राख
सहतवार (बलिया) । सोमवार की रात्रि क्षेत्र के ग्राम सभा बलेऊर राजभर बस्ती मे लगी आग से तीन परिवारो का तीन रिहायसी झोपड़ी सहित उसमे रखा सारा समान जलकर राख हो गया । आस पास के ग्रामीणो ने मिलकर किसी तरह से आग पर काबू किया। आग कैसे लगी किसी ज्ञात नही हो सका।
बताया जा रहा है कि ग्राम सभा बलेऊर निवासी हरिराजभर पुत्र स्व रामनाथराजभर सोमवार की शाम को खाना खापीकर सोने की तैयारी कर रहे थे तभी अचानक उसके रिहायसी झोपड़ी मे आग लग गयी। वे लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। वे सब परिवार भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाये। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर बगल मे रहने वाले दिनेश व रामप्रवेश राजभर के भी एक एक रिहायसी झोपड़ी को चपेट मे ले लिया ।जिससे उसमे रखा अनाज, कपड़ा,बर्तन,चौकी व अन्य उसमे रखा सारा समान जलकर राख हो गया ।
रिपोर्ट : श्रीकांत चौबे
No comments