मोटरसाईकिल व टेम्पू के टक्कर मे मोटरसाईकिल सवार गम्भीर रुप से घायल
सहतवार(बलिया) । बुधवार के शायं 5 बजे के करीब रेवती बाँसडीह मार्ग पर सहतवार टेम्पू स्टैण्ड के पास टेम्पू मोटरसाईकिल की टक्कर मे बाईक सवार एक युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। आस पास के लोगो ने एम्बुलेन्स घायल युवक बलिया हास्पिटल पहुँचाया। जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुयी है ।
बताया जा रहा है कि बैरिया थाना क्षेत्र के लालगंज निवासी अरबिन्दतुरहा 18 वर्ष पुत्र शशितुरहा बलिया अपनी रिस्तेदारी से बाँसडीह रेवती मार्ग से अपने घर वापिस लौट रहा था। बुधवार के शायं 5 बजे के करीब सहतवार टेम्पू स्टैण्ड के पास सहतवार से बाँसडीह जा रही टेम्पू से टकराकर गम्भीर रुप से घायल हो गया । आस पास के लोगो ने उसे उठाकर ऐम्बुलेन्स से ईलाज के लिए बलिया हास्पिटल पहुँचाया। जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुयी है ।
रिपोर्ट : श्रीकांत चौबे
No comments