Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पीकअप वैन की टक्कर से महिला सहित तीन घायल



रेवती(बलिया)रेवती-बैरिया मुख्य मार्ग पर मुनछपरा गांव के सामने मंगलवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गये।बताया जाता है कि मधुबनी,सुरेमनपुर निवासी चन्दन (23)वर्ष पुत्र गिरिजा शंकर माली एवं डुमराकोट,बड़ी बाजार जिला सीतामढ़ी(बिहार) निवासी मनोज यादव(33)पुत्र शिव जी यादव बाइक द्वारा चन्दन की ससुराल चांदपुर बलुआं से मधुबनी जा रहे थे।इसी बीच मुनछपरा गांव के सामने रेवती-बैरिया मुख्य मार्ग पर सामने की तरफ से आ रही पीकअप ने टक्कर मार दिया।जिसकी वजह से बाईक असंतुलित होकर पैदल जा रही मुनछपरा निवासिनी नजमा खातून पत्नी मो.हजीम के शरीर पर गिर गयी।फलस्वरूप तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गये।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रेवती पहुंचाया।जहां चिकित्सकों स्थित गम्भीर देखते हुए उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।घटना के बाद पीकअप  वैन चालक वाहन सहित फरार हो गया ।



रिपोर्ट - पुनीत केशरी 

No comments