रसड़ा (बलिया) : इंदारा फेफना प्रखंड अन्तर्गत रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के गेट सख्या 16,व 17 व 25/7, के बीच गुरुवार की सायं लगभग 8 बजे युवक ने 55140 शाहगंज बलिया ट्रेन के सामने छलांग लगाकर किया आत्महत्या । सूचना पाकर आनन फानन मे घटना स्थल पर दलबल के साथ आरपीएफ चौकी इंन्चार्ज आनंद सिंह व रसड़ा सीटी इन्चार्ज सुरेन्द्र सिह पुलिस चौकी की टीम ने शव को कब्जे में लेकर देर रात तक शिनाख्त का प्रयास किया मगर युवक का शिनाख्त नहीं हो सका उसी रात बलिया पोस्टमार्टम हाउस भेजा ।
ट्रेन डाईवर के अनुसार ट्रेन के आगे छलांग लगा कर युवक ने किया आत्महत्या स्टेशन मास्टर रसडा संतोष कुमार को आन डियूटी मेमो दिया ।
रिपोर्ट : पिंटू सिंह
No comments