दो बाइकों की टक्कर में फौजी की मौत
बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के फरदहा उर्फ पूरा निवासी सोनू यादव(21 वर्ष)पुत्र लल्लन यादव बुधवार की देर साय साढ़े सात बजे अपने छोटे भाई को किडीहरापुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पर चढ़ाने के बाद बाइक से अपने घर आ रहा था कि गौरा गांव के सामने एक निजी स्कूल के करीब विपरीत दिशा से जा रही बाइक से टक्कर हो गई। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।घायलवस्था के उपरांत परिजनों द्वारा मऊ से बनारस के लिए लेकर गए, जहाँ ईलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक सेना में कार्यरत था।
रिपोर्ट— धीरज सिंह
No comments