Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विधायक ने किया चिकित्सालय का निरीक्षण




सिकंदरपुर(बलिया) विधानसभा क्षेत्र के डूहा बिहरा गांव में स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय का औचक निरीक्षण गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने किया। चिकित्सालय पर मौजूद चिकित्सक व अन्य कर्मीयो से विधायक ने बिन्दुवार बात व चर्चा कर सभी पहलुओं पर पूरी जानकारी हासिल की। इस दौरान विधायक ने राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय को और भी बेहतर सेवाएं देने व चिकित्सालय की प्रगति के मद्देनजर निर्बाध विद्युत आपूर्ति, दवाओं व चिकित्सकों की भरपूर उपलब्धता, चिकित्सालय मार्ग व चिकित्सालय परिसर को और भी ज्यादा हरा भरा बनाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने का दिशानिर्देश दिया। जिसके बाद विधायक अपने काफिले के साथ कठौड़ा गांव मे स्थित जंगली बाबा धाम मे 40 लाख रुपये की लागत से चल रहे मंदिर परिसर के सुन्दरीकरण कार्य का अवलोकन कर सुन्दरीकरण कार्य की प्रगति पर अपना संतुष्टि व्यक्त किया।
इस दौरान विधायक के काफिले मे मुख्य रूप से भोला सिंह, ओमप्रकाश यादव, राजेंद्र सिंह, मंटू सिंह, ओ पी यादव, दिनेश राजभर, राकेश सिंह, निर्भय नारायण सिंह उर्फ सुजुकी सिंह व दुष्यंत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।




रिपोर्ट- हेमंत राय

No comments