संत रविदास जयंती पर आरएसएस का शाखा संगम
सिकंदरपुर, बलिया । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में संत रविदास जयंती के अवसर पर दिनांक 9 फरवरी 2020 रविवार को बनखंडीनाथ मंदिर डूहा के पास माँ सरयू की रेती में होने वाली शाखा संगम की तैयारियों की बैठक को संबोधित करते हुए आर एस एस के जिला प्रचारक श्री राजीव नयन जी ने बताया की शाखा संगम का आयोजन प्रतिवर्ष होता है,इस वर्ष यह शाखा संगम बनखंडी नाथ मंदिर के किनारे नदी की रेती में जिले की सभी 72 शाखा टोलियो के लगभग 1000 स्वयंसेवक अपनी अपनी शाखा पूर्ण गणवेश के साथ प्रदर्शन करेंगे ।शाखा संगम स्थान का स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्वयंसेवकों के साथ श्री राजीव नयन जी ने कहा कि शाखा संगम से व्यक्ति निर्माण के साथ-साथ समाज का भी निर्माण होता है बैठक में जिला जिला संघचालक श्री बृज नाथ जी सह जिला प्रचार प्रमुख वेद प्रकाश जी जिला बौद्धिक प्रमुख लाल बहादुर जी जिला शारीरिक प्रमुख गणेश जी वरिष्ठ कार्यकर्ता कौशल जी खंड कार्यवाह संतोष जी, सरकार्यवाह चंदन जी, मंजय राय, धर्मेंद्र गुप्ता,सत्यम राय, प्रवीण जी, दुष्यंत सिंह ,शोभन राजभर ,बिक्की सिंह, अविनाश सिंह, रमेश राय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट -हेमंत राय
No comments