विद्युत विभाग की लापरवाही बिल पर कनेक्शन किसी और का, मीटर किसी और का
हल्दी, बलिया । विद्युत विभाग की लापरवाही का खमियाजा ग्रामीण अंचलों के आम विद्युत उपभोक्ताओ को भुगतना पड़ रहा है।एक तरफ सरकार लोगो से बिजली कनेक्शन करवाने तथा विद्युत मीटर लगाने की अपील कर रहे है।तो वही विभाग के मातहत कर्मचारी उपभोक्ताओं को चुना लगाने में लगे हुए है।
बानगी के तौर पर बबुआपुर कठही निवासी आतीश कुमार उपाध्याय को ही ले लीजिए। जो जून 2017 से विद्युत उपभोक्ता है। जिनका कनेक्शन नंबर 741801271456 है।और उसी समय विभाग द्वारा मीटर भी लगा दिया गया।जिसका मीटर नंबर SS10401868 है।जब कि अब तक विभाग मीटर नंबर 104701868 पर बिल जमा कराती रही।जब श्री उपाध्याय फरवरी 2020 में विजली का बिल जमा करने गए ,तो उन्हें पता चला कि इस नंबर का मीटर आपके नाम से एलाट ही नही है।इसकी जानकारी होते ही वो जिले के मीटर कार्यालय जा के अधिकारी से मिल अपना दस्तावेज दिखाया।जिस पर उन्होंने कहा कि गलती से हो गया है। अगले माह सुधर जाएगा।लेकिन आपको मीटर रीडिंग करा कर विद्युत बिल सुधरवाने के लिए विभाग के उच्च अधिकारी से मिलना होगा।ऐसे ही मामले क्षेत्र में सैकड़ो लोगो के पास होगा ।जो जानकारी के अभाव में विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे है।
रिपोर्टर - आतीश उपाध्याय
No comments