चोरी की बैट्री के साथ युवक गिरफ्तार
रेवती(बलिया)। स्थानीय पुलिस ने चोरी की बैट्री बेचने के लिए जा रहे युवक को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया।
एसआई माया शंकर दूबे ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 9 बजे मुखबीर से सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बैट्री बेचने के लिए रेवती बीज गोदाम की तरफ जा रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस को देख एक युवक भागने लगा। जिसे पुलिस ने दौड़ कर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम इम्तियाज आलम निवासी कस्बा रेवती बताया। पुलिस ने युवक के पास से दो अदद सोलर बैट्री बरामद किया। पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार युवक को धारा 379, 411 के तहत चालान न्यायालय कर दिया।
रिपोर्ट - पुनीत केशरी
No comments