सांसद के पहल का विचार मंच ने किया स्वागत
दुबहर, बलिया । आजादी के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवा स्थित उनके स्मारक पार्क के जीर्णोद्धार, सुंदरीकरण, व्यामशाला ,सभा कक्ष आदि बनवाने की घोषणा करने के लिए मंगल पांडे विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को धन्यवाद दिया है। बुधवार के दिन नगवा ढाला स्थित मंगल पांडे विचार मंच की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धन के अभाव में प्रथम स्वतंत्र शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव स्थित स्मारक जर्जर होकर धीरे-धीरे टूट रहा था इसके लिए कई बार जिले के जनप्रतिनिधियों का भी ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया । उन्होंने बलिया संसदीय क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को पूरे जनपद वासियों की तरफ से धन्यवाद देते हुए कहा कि मंगल पांडे का बलिदान हम जनपद वासियों को हमेशा प्रेरणा देता रहता है इनके स्मृतियों को संजो कर रखना हमारा कर्तव्य है बाहर से आने वाले सैलानी भी मंगल पांडे के स्मारक की दुर्दशा को देखकर नाना प्रकार की बात करते थे जिससे बहुत बड़ी ग्लानि यहां के लोगों को होती थी मंगल पांडे से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के अनुरोध पर सांसद का यह पहल बहुत ही सराहनीय है बैठक में मुख्य रूप से डॉक्टर हरेंद्र यादव पन्नालाल गुप्ता अरुण कुमार साहू गणेश जी सिंह विवेक सिंह मोहन यादव नीतीश पाठक उमाशंकर पाठक राजू मिश्र अजय पांडे रविंद्र तिवारी ज्ञान प्रकाश मिश्र सहित अनेक लोग उपस्थित थे!
रिपोर्ट : नितेश पाठक
No comments