Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्वर्गीय विन्देश्वरी प्रसाद सिंह के पुण्यतिथि पर हुए विविध कार्यक्रम




बैरिया, बलिया । स्वर्गीय विन्देश्वरी प्रसाद सिंह स्मृति सेवा संस्थान रामनगर के तत्वाधान में बुधवार के दिन निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न रोगों के विशेसज्ञ द्वारा 523 रोगियों का इलाज किया गया और निःशुल्क जांच व दवा दी गई। इसके साथ सौ गरीब व असहायों को कम्बल व साड़ी वितरित किया गया।।
स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन स्वर्गीय विन्देश्वरी प्रसाद सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर व फीता काटकर उप जिलाधिकारी बैरिया अशोक चौधरी ने किया । उच्च प्राथमिक विद्यालय राम नगर के बालिकाओं के द्वारा मुख्य अतिथि के लिए स्वागत गीत गाया गया। तदनुपरांत जनरल फिजिशियन,स्त्री रोग विशेसज्ञ,चर्म रोग विशेसज्ञ,गूदा रोग विशेसज्ञ,दंत रोग,बाल रोग विशेसज्ञ सहित डेढ़ दर्जन डाक्टर उनके लिए बनाए गए स्थान पर बैठ रोगियों को देखने लगे। रोगियों की भीड़ शाम तक जमी रही। जांच वाले रोगियों के आँख जांच,खून जांच आदि को जांच करा निःशुल्क दवा वितरण की गई। शिविर में 523 रोगियों का इलाज किया गया । स्वर्गीय विन्देश्वरी प्रसाद सिंह के पुण्य तिथि होने के कारण जहाँ पचास गरीबो को कम्बल वितरण किया गया वही गरीब असहाय महिलाओं को भी 50 साड़ी वितरित किया गया । वही दर्जनों मेधावी छात्रों को उपजिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। सभी आगंतुक डॉक्टरों को भी सम्मनित किया गया। उक्त अवसर पर कृष्णा नंद सिंह,पप्पू सिंह,श्रीमती उमा सिंह पाठक ,पुरुषोत्तम तिवारी, यतेन्द्र मिश्र आदि लोगो की सराहनीय भूमिका रही। अंत मे कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर मुन्ना सिंह ने सभी डॉक्टरों सहित क्षेत्रीय लोगो को कार्यक्रम में भाग लेने के लिये धन्यबाद ज्ञापित किया। अध्यक्षता ग्राम प्रधान मुरारपट्टी दया शंकर पाठक व संचालन राधेश्याम पाण्डेय ने की।


स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर विनोद सिंह एम एस ,डॉक्टर विनीता सिंह स्त्री रोग विशेसज्ञ,डॉक्टर अनिल सोनी एम डी चर्म रोग,डॉक्टर ए के स्वर्णकार,डॉक्टर अश्वनी कुमार सिंह डॉक्टर रोहित गिरी,डॉक्टर राकेश कुमार सिंह,डॉक्टर विद्या प्रकाश, डॉक्टर एस एच जैदी,डाक्टर  एम के शर्मा,डॉक्टर बी उस्मान साह, डॉक्टर रामाशंकर सिंह,डॉक्टर रामदेव प्रसाद केशरी,डॉक्टर संतोष श्रीवास्तव आदि डॉक्टरों ने इलाज किया ।



रिपोर्ट : बी चौबे

No comments