युवकों को मिली नौकरी
हल्दी, बलिया । विकास खण्ड बेलहरी के ब्लाक मुख्यालय सोनवानी के प्रांगण में बुधवार को विश्वस्तरीय सुरक्षा कम्पनी एस आई एस में सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर की कैम्प लगाकर भर्ती की गई । भर्ती में क्षेत्र के करीब दो सौ युवको ने भाग लिया । जिसमें 36 युवको का चयन कर नियुक्ति पत्र दिया गया।इस संबंध में भर्ती अधिकारी अरुण यादव (एएसआई) ने बताया कि चयनित हुए युवको की ट्रेनिग कमाण्डेन्ट कार्यालय ,सेंट्रल ट्रेनिंग एकेडमी गढ़वा झारखंड में कराया जाएगा। ट्रेनिग के बाद उन्हें देश के अलग अलग राज्यो में तैनाती की जाएगी।
रिपोर्ट : अतीस उपाध्याय
No comments