Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विद्यालय का मना वार्षिकोत्सव




गड़वार(बलिया) स्थानीय कस्बे के पियरिया मार्ग पर स्थित डॉ०आई. डी. वर्मा पब्लिक स्कूल में शनिवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सलेमपुर के सांसद रवींद्र कुशवाहा व विशिष्ट अतिथि एसडीएम सदर अश्विनी कुमार श्रीवास्तव ने प्रबंधक विजय प्रकाश वर्मा के साथ संयुक्त रूप से माता सरस्वती के चित्र पर माला पहनाकर व दीप प्रज्वलित कर किया।विद्यालय के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रहसन प्रस्तुत किया गया जिसमें मुख्य रूप से मुझे माफ करना वो साईं बाबा,झांसी की रानी तथा नर्सरी के बच्चों द्वारा आल इस वेल गाना पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।वहीँ बच्चों के लालन-पालन में एक पिता द्वारा किये गए त्याग व उसकी मेहनत को नाटक द्वारा बच्चों द्वारा दिखाया गया।जिसकी सबने जमकर सराहना किया।विभिन्न खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया।इसके पूर्व प्रबंधक विजय प्रकाश वर्मा ने अंगवस्त्र देकर व माला पहनाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर सांसद रवींद्र कुशवाहा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग अपना पूरा समय अपने करियर को बनाने में दें।आप लोग अपने जीवन के प्रथम स्टेज पर हैं।विद्यालय आपके जीवन का नींव है यहीं से आपको शिक्षा प्राप्त होती है,उचित मार्गदर्शन मिलता है।आपको जिस क्षेत्र में जाने की रुचि हो आप वही पढ़ाई पूरे तन मन से करें,खेलकूद,सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लें।कार्यक्रम का कुशल संचालन आनन्द गुप्ता ने व आभार सत्यप्रकाश वर्मा ने प्रगट किया।इस मौके पर प्रधानाचार्य अरविंद सिंह, दिनेश सर, खाद्य एवं रसद निरीक्षक,टुनटुन उपाध्याय,हिमांशू प्रताप सिंह"मंटु", भाजपा के गड़वार मंडल के अध्यक्ष मदन राजभर,भानु दुबे,अजय गुप्ता,मुन्ना चौरसिया,पिंटू बाबा,धनशेर वर्मा,शंकर तिवारी,अंजनी गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में अभिवावक गण व अध्यापक मौजूद रहे।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments